सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
सानिया और शोएब का तलाक काफी चर्चे में है, शोएब ने अपनी पहली पत्नी को तलाक के समय 15 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता दिया था, लेकिन इस बात की जानकारी अभी भी नहीं है की सानिया को एलिमनी के रूप में शोएब कितने रुपए देंगे
मोहम्मद शमी और हसीन जहां
इन दोनों का तलाक साल 2018 में ही हुआ था, उस समय हसीन जहां ने 10 लाख रूपये का महीना गुजारा भत्ते के रूप में मांग किया था
जेफ बेजोस और मैकेंजी स्टॉक
ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नी और मैकेंजी स्टॉक की तलाक साल 2019 के हुई थी, बेजोड़ को एलिमनी के रूप में मैकेंजी को 38 अरब डॉलर देने पड़े थे
एलेक विल्डनस्टीन और जोस्लिन विल्डनस्टीन
इन दोनों की तलाक साल 1999 में शादी में 21 साल बाद हुआ, इस तलाक में 3.8 अरब डॉलर गुजारा भत्ता देना पड़ा था
रूपर्ट मर्डोक और मारिया तोर
रूपर्ट मर्डोक और मारिया तोर ने शादी में 31 साल बाद अलग होने की घोषणा की थी, मारिया तोर को 1.7 अरब डॉलर एलिमनी के रूप में मिली थी