भारत के इन राज्यों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

भारत के 28 में से 9 राज्यों में काम करने वालों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में सालाना 9,45,489 रुपये एवरेज सैलरी दी जाती है।

रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र हैं।

उत्तर प्रदेश में लोगों को एवरेज 20,730 रुपये सैलरी हर महीने दी जाती है, जो बाकी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 20,210 रुपये और महाराष्ट्र में 20,110 रुपये मंथली सैलरी दी जाती है।

गुजरात 18,880 रुपये प्रति माह सैलरी देने के साथ लिस्ट में सबसे आखिर में हैं।

इनके अलावा लिस्ट में बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक का भी नाम शामिल है, जहां काम करने वालों को एवरेज 19 हजार से ज्यादा प्रति माह सैलरी दी जाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में सबसे ज्यादा 28,10,092 रुपये सालाना वेतन दिया जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले सालाना 4.3 लाख रुपये ज्यादा सैलरी मिलती है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पुरुषों की सालाना आय 19,53,055 रुपये है जबकि महिलाओं को सालाना 15,16,296 रुपये वेतन मिलता है।