जब ब्लड वेसेल्स की दीवारों में कोलेस्ट्रॉल जमा होता है तो ब्लड वेसेल्स अवरुद्ध हो जाती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन रुकता है।
हार्ट की ब्लड वेसेल्स अवरुद्ध होते ही इसके लक्षण हाथों में दिखाई देते हैं। वह भी खासकर रात के समय।
इसका असर हार्ट, मस्तिष्क और अंगों पर पड़ता है। ब्लड वेसेल्स अवरुद्ध होने पर हाथों और उंगलियों में पिन और सुई चुभने जैसा, झुनझुनी आदि होती है।
हाथों और उंगलियों का रंग पीला या नीला होने लगता है।
ब्लड वेसेल्स के सिकुड़ने से उंगलियां ठंडी होने लगती है।
हाथों और उंगलियों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी के कारण मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और किसी भी वस्तु को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।
हाथ का दर्द बाएं कंधे से उंगली तक जाने लगता है।
नाखून नीले पड़ने लगते हैं और हाथों और उंगलियों में सूजन आ जाती है।
इनमें से कोई भी संकेत दिखे तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें, क्योंकि ये हार्ट अटैक का स्पष्ट लक्षण होता है।