A view of the sea

नवरात्रि में कन्या पूजन पर बांट सकते हैं ये चीजें

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के त्योहार के आठवें या नौवें दिन कन्या पूजन किया जाता है, जिसमें कन्याओं को भोग लगाया जाता है और कुछ उपहार दिए जाते हैं।

माना जाता है कि ये छोटी कन्याएं देवी का स्वरूप होती हैं। इसलिए कन्याओं के पांव धोकर, उनके पैरों में महावार लगाई जाती है।

इसके बाद आसन पर बैठाकर उन्हें प्रसाद में हलवा, पूरी, खीर, चना आदि का भोग लगाया जाता है। इसके बाद कन्याओं को कुछ पैसे या गिफ्ट भी दिए जाते हैं।

अगर आप कन्या पूजन पर ये सोच रहें हैं कि उन्हें ऐसा क्या दें की कन्याएं खुश भी हो जाए और मां का आशीर्वाद भी बना रहे। तो ये रहे कुछ आइजियाज।

आप बच्चों को ड्राइंग किट दे सकते हैं। इसमें ड्रॉइंग बुक के साथ कलर, पेंसिल, इरेजर, स्केच कलर, क्रेयॉन कलर्स आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं।

प्लास्टिक के बरतन देने के बजाय स्टील के बरतन गिफ्ट करें। आप बच्चों को प्लेट, कटोरी, चम्मच या स्टील का लंच बॉक्स दें सकते हैं। लंच बॉक्स में चॉकलेट्स भी भरकर दे सकते हैं।

अगर आपका बजट हो, तो एक सुंदर से बॉक्स में ड्राई फ्रूट्स भरकर दे सकते हैं।

आप चाहें तो कन्याओं को कहानियों की किताब या कॉमिक बुक भी दे सकते हैं।

आजकल बच्चों को स्कूल में क्ले आर्ट भी सिखाया जाता है। आप इसके किट भी बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।

ये भी देखें