A view of the sea

पक्षियों के लिए अभिशाप हैं ये पेड़, बैठते ही हो जाती है मौत 

पक्षियों और पेड़ों का रिश्ता काफी अनोखा और अटूट होता है, पक्षी पेड़ों पर ही अपना घोंसला बनाते हैं।

लेकिन क्या आप ऐसे पेड़ के बारे में जानते हैं जिस पर बैठते ही पक्षी अपनी जान गंवा देते हैं।

इस दुनिया में एक ऐसा अभिशप्त पेड़ है जो पक्षियों का रक्षक नहीं बल्कि उनका शिकारी है।

यह पेड़ बोगनविलिया फूल परिवार का है, इस पेड़ में गुच्छे में बीज उगते हैं, जो कि आइलैंड, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।

इस गुच्छे में 200 से ज्यादा बीज होते हैं, जैसे ही पक्षी इसके पास बैठते हैं, ये पक्षियों के पंखों से चिपक जाते हैं।

जिसके बाद ये बीज पंखों से चिपकने के बाद हटते नहीं और पक्षी इनमें फंसकर मर जाते हैं।

इस पेड़ पर साल में दो बार फूल भी खिलते हैं, साथ ही पेड़ की छाल से चिपचिपा जेल निकलता रहता है।

ये भी देखें