A view of the sea

इन टीवी सितारों ने माता-पिता या बूढे का किरदार निभाने से किया इंकार

सीरियल ‘मधुबाला’ की एक्ट्रेस दृष्टिधामी को स्क्रीन पर उम्रदराज का रोल करना पसंद नहीं है। इस वजह से उन्होंने एकनहीं बल्कि दो सीरियल को ना कह दिया था। जिसमें ‘सिलसिला बदलते रिश्तों’ और ‘एक था राजा एक थी रानी’ था।

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा को सीरियल ‘जमाई राजा’ में मां का रोल करने से इंकार कर दिया।

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को सीरियल वो अपना सा में 20 साल के लीप के बाद 50 साल की मां के रोल में दिखना था। लेकिन रिद्धि ने इसे ठुकरा दिया।

‘हम तुम’ सीरियल के मोहित सहगल को भी स्क्रीन पर उम्रदराज दिखना पसंद नहीं है। एक्टर ने ‘सरोजनी’ सीयिरल में लीप के बाद पिता के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था।

ईशा सिंह ‘इश्क का रंग सफेद’ में बड़ी उम्र के किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था।

ये भी देखें