दुनिया के कई देशों के पास सोने का विशाल भंडार है। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा सोना रखने वाले टॉप 5 देशों की सूची वाले देश।
दुनिया में सबसे बड़ा सोना भंडार अमेरिका के पास है। अमेरिका के पास 8133.46 टन सोना है।
सोने के भंडार के मामले में जर्मनी दूसरे स्थान पर जर्मनी के पास 3352.4 टन सोना रिजर्व है।
इटली तीसरे स्थान पर है। इसके पास 2451.8 टन सोना है। इटली ने अपना सोने का भंडार रोम में बनाया है
फ्रांस चौथे स्थान पर है इसके पास कुल 2436.8 टन सोना है।
सोने के भंडार के मामले में रूस पांचवें नंबर पर है. रूस के पास 2299.9 टन सोना है।
भारत इस सूची में 9वें नंबर पर है। भारत के पास कुल 800.78 टन सोना रिजर्व है
विभिन्न देश सोने का भंडार इसलिए रखते हैं ताकि खराब हालात में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतरने से बचाया जा सके और संतुलन बनाए रखा जा सके।