Feb 03, 2024
Simran Singh
यह एक्टर कर रहा 10 साल से बॉक्स ऑफिस पर राज, 3000 करोड़ की कमाई हुई पूरी
थलापति विजय साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है और पिछले 10 सालों से 12 फिल्मों में काम कर चुके है, जो सभी हिट रही हैं।
थलापति विजय की पिछले 10 साल की रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने फिल्मों में करीब 3000 करोड़ तक की कमाई पूरी कर ली है।
2014 में थलापति विजय ने दो फिल्म जिला और कैथी की दोनों फिल्मों ने कुल 213 करोड़ का कलेक्शन किया
2015-16 में थलापति विजय की दो फिल्में पुली और थेरी आई जिसमें 251 करोड़ की कमाई की
2017-18 में थलापति की तीन फिल्में भैरव, मर्सल और सरकार आए जिसे कुल मिलाकर 634 करोड़ की कमाई की
2019 से 2021 के बीच दो फिल्में बिगिल और मिस्टर आई जिसने 605 करोड़ की कमाई की
2022-23 में विजय की बीस्ट, वारिसु और लियो रिलीज हुई जिसने 1230 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की
उनकी आने वाली फिल्म में द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम शामिल है जिसमें डबल रोल के अंदर नजर आएंगे
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?