A view of the sea

इस बसंत पंचमी ट्राई करें इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स वाले लुक

बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को आने वाला है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

बसंत पंचमी से ही ऋतु में बदलाव आने लगता है। इस त्योहार पर खास पीले रंग की आउटफिट्स पहनी जाती हैं।

इस खास अवसर पर आप भी सेलेब्स इंस्पायर्ड येलो लुक कैरी कर सकती हैं।

कैजुअल टॉप स्टाइल

को-ऑर्ड सेट

मैक्सी ड्रेस

चिक ऑफ शोल्डर

पेंट साड़ी

कट कुर्ती विद पेंट

ये भी देखें