A view of the sea

जीवन में कभी नहीं बैठता ये पक्षी,आसमान में ही बड़ी बेरहमी से बनाता है संबंध

सारे पक्षी लगातार आसमान में उड़ते रहते हैं। क्या आपने कभी ऐसे कुत्ते के बारे में सुना हैं जो बैठता नहीं है। 

आसमान में खाने-पीने और सोने वाले उस रहस्यमयी पक्षी का नाम 'कॉमन स्विफ्ट' है।

शोध से पता चला है कि ये पक्षी लगातार 10 महीने तक उड़ सकते हैं।  ऐसे पक्षी आमतौर पर यूरोप में पाए जाते हैं, ये उड़ान की क्षमता के लिए काफी मशहूर हैं।

कॉमन स्विफ्ट का आकार टॉरपीडो मिसाइल जैसा होता है और इसके पंख नुकीले और लंबे होते हैं।

शोधकर्ताओं ने बताया कि जब यह अधिक ऊंचाई पर पहुंचता है तो उतरते समय हल्की झपकी लेता है।

तेज उड़ने वाला यह पक्षी आसमान में उड़ रहे कीड़ों को पकड़ता और खाता है और उड़ते ही प्रजनन कर सकता है।

यह 10 महीने तक बिना जमीन को छुए रह सकता है, लेकिन अगर मौसम खराब हो तो यह जल्दी से नीचे भी आ सकता है।

ये भी देखें