A view of the sea

मलायका अरोड़ा के इस बोल्ड अंदाज ने इंटरनेट पर लगाई आग

मलायका  अरोड़ा  अपनी खूबसूरती दिखाने में कोई कसर नही छोड़ती हैं, वह बालीवुड की फैशन आइकॉन है

दुबई के एक इवेंट में  अपने गोल्डन आउटफिट से मलायका  अरोड़ा ने एक बार फिर सबका  ध्यान  अपनी ओर आकर्षित किया है

मलायका  अरोड़ा ने इस ड्रेस में  अपने  इंस्टाग्राम पर कुछ  खास  तस्वीरें  साझा की  है

इवेंट के लिए मलायका ने फैशन डिजाइनर सोलेंजल की डिजाइन की गई ड्रेस को पहना

मलायका के हेयरस्टाइल ने उनके लुक को पूरी तरह कंप्लीट किया है

इस  ऑल -गोल्डन और फुल स्लीव्स  वाले  आउटफिट  में आकर्षक लुक देती  नजर  आ रही हैं

ओवरसाइज्ड कोट के साथ इस आउटफिट को पहनकर मलायका ग्लैमर लुक दे रही हैं

फिलहाल  में  मलायका  अरोड़ा रियलिटी  शो  झलक  दिखला जा  में  जज  के  तौर  पर  काम करती  हुई  नजर  आ  रही  हैं

अपने  आउटफिट  के  साथ बिल्कुल  लाइट  मेकअप  का प्रयोग  किया  है

ये भी देखें