May 08, 2024
Shanu kumari
करोड़पतियों से भरा है भारत का ये शहर, जानें किन टॉप 10 शहरों में हैं सबसे ज्यादा करोड़पति
हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे धनी शीर्ष 10 शहरों और उभरते धन केंद्रों की घोषणा करते हुए एक सूची जारी की।
इस सूची में एक भारतीय शहर को भी स्थान दिया गया है।
सूची को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर या उससे अधिक की तरल निवेश योग्य संपत्ति वाले उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों (एचएनडब्ल्यूआई) के साथ स्थान दिया गया है।
सूची में शामिल शहर का नाम बेंगलुरु है।
बेंगलुरु 13,200 एचएनडब्ल्यूआई के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
बेंगलुरु को 'गार्डन सिटी' और 'भारत की सिलिकॉन वैली' के रूप में जाना जाता है।
यह वैश्विक तकनीकी दिग्गजों इंफोसिस और विप्रो का आधार शहर है।
दुनिया के टॉप टेन शहरों में पहला नाम न्यूयॉर्क का है।
बे एरिया टेक हब
टोक्यो
सिंगापुर
लंदन
लॉस एंजिल्स
पेरिस
सिडनी
हांगकांग
बीजिंग
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?