ये कॉमेडियन करता है सबसे ज्यादा फीस चार्ज, उंगली पर रखते है इंडस्ट्री
इन दिनों साउथ की फिल्मों क्रेज है। साउथ में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में फिल्में बनती हैं और इन सभी जोन की फिल्मों में कुछ एक्टर्स रिपीट होते रहते हैं। उनमें से एक ब्रह्मानंदम भी हैं जो साउथ के हाईस्ट पेड कॉमेडी एक्टर हैं।
1 फरवरी 1956 को आंध्र प्रदेश में जन्में ब्रह्मानंदम इस साल अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी ब्रह्मानंदम फिल्मों में एक्टिव हैं और अपनी कॉमेडी के जबरदस्त अंदाज से से लोगों को हंसा रहे हैं। ब्रह्मानंदम ने अब तक हजार के आस-पास फिल्में की हैं।
ब्रह्मानंदम के फिल्मी करियर को लगभग 35 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने ढेरों फिल्में की हैं। खबर के मुताबिक, ब्रह्मानंदम ने अब तक 900 फिल्में की हैं और Guinness Books में उनके नाम सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ब्रह्मानंदम एक फिल्म में काम करने के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं और ये साउथ के कॉमेडी एक्टर्स में सबसे ज्यादा है। खबर के मुताबिक, ब्रह्मानंदम के पास 490 करोड़ के आस-पास की नेटवर्थ है।
ब्रह्मानंदम ने साल 1987 में फिल्म 'अहा ना पेलांता' से अपने करियर की शुरुआत की थी। साउथ के सबसे पॉपुलर नंदी अवॉर्ड में भी इन्हें 5 बार बेस्ट कॉमेडी एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इन्होंने 1990 से 2005 तक साउथ की हर दूसरी फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया है।
ब्रह्मानंदम को पेटिंग करने का बहुत शौक है। फ्री टाइम में वो पेंटिंग करना पसंद करते हैं।
ब्रह्मानंदम को मल्टीटैलेंटेड एक्टर भी कहते हैं क्योंकि उन्हें अच्छा खाना बनाना आता है। उनके घर जो भी मेहमान आते हैं, वे कोई ना कोई स्पेशल डिश बनाकर उन्हें जरूर खिलाते हैं।
ब्रह्मानंदम ने लक्ष्मी कन्नेगंती के साथ शादी की जिनसे उन्हें दो बेटे हैं। ब्रह्मानंदम को साल 2009 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
ब्रह्मानंदम ने साउथ के कई सुपरस्टार्स जैसे रजनीकांत, रवि तेजा, अल्लू अर्जुन, प्रभास और नागार्जुन के साथ फिल्मों में काम किया हैं। सभी फिल्मों में इनका कॉमेडी रोल ही रहा है और बॉलीवुड की फिल्मों को पसंद करने वाले भी ब्रह्मानंदम को पसंद करते हैं।