डेली दिखने वाली ये चिड़िया पलट सकती है आपका भाग्य, इन 7 कामों से दे सकती है अच्छा या बुरा परिणाम!
गौरैया का अचानक आना किसी अप्रत्याशित घटना का प्रतीक होता है। खासतौर पर जब वह बहुत ज्यादा चहक रही हो।
अगर गौरैया आपके पास आती हुई दिखती है तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है, जैसे भविष्य में आर्थिक रूप से लाभदायक अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक देने वाले हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यदि गौरैया आपको बार-बार नजर आती है या एक से ज्यादा आती हुई नज़र आती है तो ये एक घटना का संकेत भी माना जाता हैं।
गौरैया की खुली हुई चोंच अगर आ देख लें तो समझ जाएं कि आपको किसी महत्वपूर्ण काम में मदद मिलेगी और आपका बिगड़ता काम बन जाएगा।
अब अगर गौरैया बिना किसी कारण आपको कई बार नजर आती है या आपके पास आती है, तो यह आपके स्वास्थ्य के बिगड़ने का भी संकेत हो सकता है।
कई बार अगर गौरैया आपको 7 दिखती है तो इसका ये मतलब भी हो सकता है कि आपके वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ सकती है।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।