A view of the sea

नाक की ये बीमारी है कान में खुजली होने का बड़ा कारण, समय रहतें करा ले इलाज

बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण कान में खुलजी होती है। गले या नाक में बैक्टीरिया का संक्रमण भी आपके कानों में संक्रमण फैला सकता है।

फंगल इंफेक्शन के कारण कान में खुजली होती है। कान में फंगल इंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण आपके सिर में लगातार डैंड्रफ होना है। 

नाक की अंदरूनी मांसपेशियों के तिरछे होने के कारण भी कानों में खुजली होती है।

क्योंकि अगर नाक के अंदर की कार्टिलेज अनुप्रस्थ हो तो नींद के दौरान गले में कफ जमा होने लगता है।

जब यह प्रक्रिया कई वर्षों तक चलती है तो अंदरूनी सतह पर एक फंगल संक्रमण विकसित हो जाता है और संक्रमण से कान में खुजली होने लगती है।

नहाते समय कानों में पानी जाने और कान की सफाई पर ध्यान न देने से भी बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है जिससे कान में खुलजी होती है।

कान की खुजली का इलाज आपके कान में होने वाली खुजली के कारण पर निर्भर करता है। 

हर मरीज की स्थिति अलग होती है, जिसमें डॉक्टर मरीज की जांच के बाद ही इलाज के बारे में बता सकता है।

ये भी देखें