Apr 20, 2024
Itvnetwork Team
इस हनुमान जयंती ऐसे प्रसन्न करें हनुमान जी को
23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा
इस दौरान हनुमान भक्त मंदिर जाकर दर्शन करेंगे
उन्हें जल्दी प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं ये भोग...
राम भक्त हनुमान को मंगलवार के दिन बूंदी के लड्डू का भोग ज़रूर लगाएं
लड्डू के अलावा, आप उन्हें घी लगी रोटियां भी चढ़ा सकते हैं
इस दिन आप चमेली के तेल का दीपक जलाएं
FF2B09
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, बंदरों को भोग लगाएं
उन्हें लौंग वाला मीठा पान भी बहुत पसंद है, तो आप इसका भोग भी लगा सकते हैं
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ