A view of the sea

इस जड़ी बूटी से पुरुषों में आ जाती है 100 घोड़ों जितनी ताकत

हिमालय की ऊंचाई वाली जगहों पर एक बेहद खास जड़ी बुटी मिलती है जिसका नाम ‘यारशागुंबा’ हैं।

चीन में इसका उपयोग प्राकृतिक स्टीरॉयड की तरह किया जाता है और इस जड़ी बुटी को एथलीटस को दी जाती है ।

इसे निजी भाषा में कीड़ा-जड़ी कहा जाता है और बोलचाल की भाषा में इसे हिमालयन वियाग्रा कहते हैं।

कीड़ा-जड़ी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ऊंचे हिमालय की पहाड़ीयों में मिलती है और इसकी कीमत लाखों में होती है।

इंटरनेशनल मार्केट्स में कीड़ा-जड़ी की बहुत मांग है, जिस कारण से इसकी कीमत लाखों में रहती है ।

इस बूटी को पुरूषों में ताकत में वृद्धि और सोक्शुएल हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है ।

कीड़ा-जड़ी से शारीरिक ताकत में तेजी आती है और इसका उयोग सावधानी से करना चाहिए ।

इस जड़ी बुटी को मर्दाना ताकत को बढ़ाने वाली औषधि के तौर पर प्रयोग किया जाता है ।

इसकी खेती अवैध तरीके से उपज और खरीद-बिक्री रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए है ।

ये भी देखें