A view of the sea

भारत की इस Whiskyने जीता दुनिया के सबसे बेहतरीन व्‍हिस्‍की का खिताब, जानें कीमत

भारत में बनी एक व्हिस्की ने दुनियाभर की सबसे बेहतरीन व्‍हिस्‍की होने का खिताब अपने नाम किया है। 

भारतीय व्हिस्की 'इंद्री' ने दुनिया में अपना परचम बुलंद किया है

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड 

व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड द्वारा इस भारतीय व्हिस्की को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की ब्रांड के रूप में चुना गया है।

इंद्री के इस संस्करण ने जीता खिताब

‘इंद्री दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023’(The Indri Diwali Collector’s Edition 2023)को दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-चखने वाली प्रतियोगिताओं में से एक में ‘डबल गोल्ड बेस्ट इन शो’पुरस्कार मिला।

व्हिस्की की सौकड़ो किस्में प्रतियोगिता का भाग

इस प्रतियोगिताओं में  हर साल दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्में प्रतिस्पर्धा करती हैं।

कई राउंड में होती है टेस्टिंग

Whiskies of the World Award विभिन्न श्रेणियों में कई राउंड में कठोर ब्लाइंड टेस्टिंग के बाद दिया जाता है। एल्को-बेव उद्योग में कुछ टेस्‍ट मेकर्स और प्रभावशाली लोगों का एक पैनल हर वर्ग में एक व्हिस्की को सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की घोषित करता है।

सैकड़ों ब्रांडों को पछाड़ा

इस प्रतियोगिता में भारतीय पीटेड श्रेणी की व्हिस्की ने सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पछाड़ दिया है, जिनमें अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं।

कीमत

 रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में इस व्हिस्की की कीमत 5,100 रुपये है और हरियाणा, गोवा, यूपी, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे कुछ अन्य राज्यों में यह काफी सस्ते दर पर मिलती है. इन शहरों में इसकी कीमत 3100 रुपये है

ये भी देखें