रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौम्या हर रोज हाई प्रोटीन वाला खाना खाती हैं। इसके अलावा उन्हें दाल, रोटी या चावल खाना पसंद है। उन्होंने अपने हर दिन के खाने को बहुत सादा रखा है। वहीं 15 दिन में एक बार वो 'चीट डे' भी रखती हैं जिसमें वो चटपटी और फेवरेट चीजें खाती हैं।