A view of the sea

ऐसे मापी जाती है परमाणु बम की मारक क्षमता

हाल के समय में दुनिया के 9 देशों के पास परमाणु बम की क्षमता है।

जिन देशों के पास परमाणु बम है उनसे टकराने से पहले उनके दुश्मन हजार बार सोचेगे।

परमाणु बम की मारक क्षमता को yield में मापा जाता है।

इसके अंदर केमिकल विस्फोट के दौरान क्षमता देखी जाती है।

इसके अलावा विस्फोट से हुए  झटके और ध्वनि तरंगों का मापन किया जाता है।

विस्फोट से उत्पन्न हुई गर्मी और प्रकाश ऊर्जा को मापा जाता है।

वहीं विस्फोट से निकली गामा किरणें और न्यूट्रॉन रेडिएशन को भी मापा जाता है।

इसे बाद परमाणु बम के विस्फोट की क्षमता को बताया जाता है।

ये भी देखें