Nov 15, 2024
ऐसे मापी जाती है परमाणु बम की मारक क्षमता
Shubham Srivastava
हाल के समय में दुनिया के 9 देशों के पास प
रमाणु बम की क्षमता है।
जिन देशों के पास परमाणु बम है उनसे टकराने से पहले उनके दुश्मन ह
जार बार सोचेगे।
परमाणु बम की मारक क्षमता को yield में मापा जाता है।
इसके अंदर केमिकल विस्फोट के दौरान क्षमता देखी जाती
है।
इसके अलावा विस्फोट से हुए झटके और ध्वनि तरंगों का माप
न किया जाता है।
विस्फोट से उत्पन्न हुई गर्मी और प्रकाश ऊर्जा को मापा जाता है।
वहीं विस्फोट से निकली गामा किरणें और न्यूट्रॉन रेडिएशन को भी
मापा जाता है।
इसे बाद परमाणु बम के विस्फोट की क्षमता को बताया जाता है।
ये भी देखें
दूध के साथ इन 7 चीजों के खाने का मतलब है मौत को बुलावा देना
बूढ़ा बना रहें हैं ये 5 तरह के फूड्स, लंबे समय तक जवां रहने के लिए आज ही डाइड से करें दूर
दूसरे विश्वयुद्ध में सैनिक क्यों अपनी राइफल पर लगाते थे कंडोम?
ऐसे मापी जाती है परमाणु बम की मारक क्षमता