A view of the sea

इस तरह करें होली के नकली रंगों की पहचान

25 मार्च को देशभर में इस साल होली का त्यौहार मनाया जाएगा

होली पर सभी लोग रंग खरीदने हैं लेकिन गुलाल और दूसरे रंगों को खरीद के समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है

बता दे की होली पर कई केमिकल वाले रंग भी बिकते हैं ऐसे में आप सुगंध से केमिकल वाले रंगों का पता लगा सकते हैं

बता दे की असली रंगों में ज्यादा चमक नहीं होती और केमिकल वाले रंग ज्यादा चमकते हैं

अगर रंग पानी में पूरी तरह खुल जाता है तो रंग प्राकृतिक है नहीं तो वह केमिकल से भरा हुआ है

केमिकल से स्क्रीन खराब होती है और राशिद आते हैं

होली पर आप नेचुरल रंगों का प्रयोग करें जिसमें चकुंदर, फूल या फिर चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं

जानें क्या है आज सुबह की TOP 10 खबरों

ये भी देखें