25 मार्च को देशभर में इस साल होली का त्यौहार मनाया जाएगा
होली पर सभी लोग रंग खरीदने हैं लेकिन गुलाल और दूसरे रंगों को खरीद के समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है
बता दे की होली पर कई केमिकल वाले रंग भी बिकते हैं ऐसे में आप सुगंध से केमिकल वाले रंगों का पता लगा सकते हैं
बता दे की असली रंगों में ज्यादा चमक नहीं होती और केमिकल वाले रंग ज्यादा चमकते हैं
अगर रंग पानी में पूरी तरह खुल जाता है तो रंग प्राकृतिक है नहीं तो वह केमिकल से भरा हुआ है
केमिकल से स्क्रीन खराब होती है और राशिद आते हैं
होली पर आप नेचुरल रंगों का प्रयोग करें जिसमें चकुंदर, फूल या फिर चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं