A view of the sea

माइनस टेंपरेचर वाले लद्दाख में ऐसे होगी वोटिंग

पूरे देश में 25 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण की वोटिंग होगी

ऐसे में लद्दाख के बर्फीले इलाकों में वोटिंग करवाना चुनाव आयोग के लिए चुनौती

लद्दाख में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा

1,82,571 वोटरों के लिए लद्दाख में 578 पोलिंग सेंटर बनाए जायेंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी यतिंद्र एम. मरालकर ने कहा लद्दाख में लेह और कारगिल दो जिले है

578 पोलिंग स्टेशनों में लेह जिले के वारसी गांव में एक यूनिक पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा

बर्फ में घिरे वारसी गांव इस इलाके में केवल दो परिवार रहते हैं, दोनों परिवार में पांच वोटर हैं

इन पांच वोटरों के लिए चुनाव आयोग टेंट में पोलिंग स्टेशन बनाया बनाएगा

ये भी देखें