A view of the sea

ऐसे करें असली खजूर की पहचान 

असली खजूर की पहचान करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

रंग की बात करें तो असली खजूर गहरा भूरा या काला होता है।

इसका आकार मोटा और समान होता है।

असली खजूर में प्राकृतिक मिठास होती है। इसमें कृत्रिम गंध या स्वाद नहीं होता।

इसके अलावा छूने पर ये नरम और लचीला महसूस होता है।

ये भी देखें