A view of the sea

ऐसे पहचाने कौन है आपका सच्चा दोस्त

एक दोस्त कि हमारी लाइफ में अलग ही अहमियत होती है।

 एक सच्चा दोस्त कभी आपकी पीठ-पीछे बुराई नहीं करेगा।

वो आपके अच्छे-बुरे समय में हमेशा आपका साथ देगा।

 सच्चा दोस्त कभी आपकी गलतियां नहीं गिनाता, हमेशा आपकी क्वालिटी को देखता है।

एक सच्चा दोस्त आपको कभी दूसरों के सामने नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता है।

एक सच्चा दोस्त आपकी गलतियों को माफ कर देता है।

सच्चा दोस्त आपको हमेशा आपके लक्ष्य को पाने में मदद करता है।

वो हमेशा आपको अच्छा करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

लाइफ में Best Friend का होना क्यों है जरुरी ?

ये भी देखें