Jun 06, 2024
Sailesh Chandra
यें है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर
दुनिया में शराब पीने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है, कुल लोगो को हार्ड लिकर पसंद होता हैं
वहीं, कुछ लोग सिर्फ बीयर पीना पसंद करते हैं
बीयर में हार्ड लिकर के मुकाबले अल्कोहल की मात्रा कम होती है
दुनिया की सबसे
स्ट्रॉन्ग
बीयर है
स्नेक वेनम
(SNAKE VENOM)
इसे BREWMEISTER नाम की कंपनी बनाती है
इसमें अल्कोहल की मात्रा 67.5 पर्सेंट होती है, जो बांकि अल्कोहल से सबसे ज्यादा हैं
कुछ देशों में बीयर में इतनी ज्यादा अल्कोहल की मात्रा रखना बैन है
ये स्ट्रॉन्ग बीयर ब्रिटेन की है
ये भी देखें
समुंद्र मंथन से निकले वो 14 रत्न जिनके लिए स्वयं भगवान को भी आना पड़ा था धरती पर
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे