A view of the sea

ये हैं दुनिया का सबसे महंगा खाना, जानें कीमत

सफ़ेद ट्रफ़ल्स  इटली में पाए जाने वाले, इनकी कीमत 3,000 डॉलर प्रति पाउंड से ज़्यादा है।

कोपी लुवाक कॉफ़ी  इसे सिवेट कॉफ़ी के नाम से भी जाना जाता है, यह दुनिया की सबसे महंगी कॉफ़ी है जिसकी कीमत 8,000 रुपये प्रति कप है।

केसर यह दुनिया का सबसे महंगा मसाला है, जिसकी कीमत 800 से 2,000 रुपये प्रति ग्राम है।

युबारी किंग मेलन जापान में पाए जाने वाले, ये सबसे महंगे फल हैं।

मात्सुटेक मशरूम ये दुनिया भर में सबसे महंगे कवकों में से हैं, जिनकी कीमत 1,000 डॉलर प्रति पाउंड या आधा किलो के लिए 82,000 रुपये है।

ब्लैक आइवरी कॉफ़ी थाईलैंड में पैदा होने वाली, इसकी कीमत 2,55,700 रुपये प्रति किलोग्राम है।

ये बॉलीवुड सेलेब्स पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कर चुके है डेट

ये भी देखें