A view of the sea

कान्हा को करना है खुश तो Janmashtami पर पहनें इस रंग के कपड़े

कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद (भादो) में मनाई जाती है

जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में हर्ष, उल्लास और खुशियों का त्यौहार माना जाता है

इस दिन व्रत रखने और खास रंगों के कपड़े पहनने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं

कहा जाता है कि कृष्ण जन्माष्टमी पर उन रंगों के कपड़े पहनने से बाल गोपाल का आशीर्वाद मिलता है

श्री कृष्ण को गुलाबी, लाल, पीला और मोरपंखी रंग बहुत प्रिय है। मान्यता है कि माता यशोदा भी कान्हा को ज्यादातर इन्हीं रंगों के कपड़े पहनाती थीं।

जन्माष्टमी की पूजा में गोपिका चंदन प्रयोग करें और खुद पर भी इसका तिलक लगाएं। इससे मानसिक तनाव दूर होता है

जन्माष्टमी की पूजा में गोपिका चंदन प्रयोग करें और खुद पर भी इसका तिलक लगाएं। इससे मानसिक तनाव दूर होता है

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा को उनकी प्रिय चीज का भोग लगाने से व्यक्ति की परेशानियां खत्म होती हैं

ये भी देखें