इस राजा के थे 88 बच्चे, 300 से ज्यादा उपरानियां

पटियाला राजघराना धन-दौलत से भरपूर रियासत हुआ करता था

महाराजा भूपिंदर सिंह पटियाला घराने के राजा रहे हैं

ये देश के पहले ऐसे शख्स थे, जिनके पास अपना प्राइवेट प्लेन था

महाराजा भूपिंदर ने दस शादियां कीं जिनसे 88 बच्चे थे

उनके हरम में 300 से ज्यादा उपरानियां थीं जिनमें कई विदेशी भी थीं

हिटलर से इनकी दोस्ती थी और 44 रोल्स रॉयस कारों का काफिला था

पेरिस में बनवाया सबसे महंगा हीरों का हार जिसकी कीमत 25 मिलियन डॉलर थी