Mar 24, 2025
Shivani
एक ही झटके में सड़क पर आ गया ये करोड़पति शख्स
कड़ी मेहनत
, दृढ़ निश्चय और सही अवसरों का लाभ उठाकर कोई भी अपने सपनों को पूरा कर सकता है।
लेकिन सफलता के शिखर पर बने रहना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इंसान की एक गलती उसे ऊंचाइयों से वापस फर्श पर ला देती है।
आज हम आपको ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं कि कैसे
करोड़ो
का मालिक सड़कों पर आ गया।
यूएई में न्यू मेडिकल सेंटर (एनएमसी) और यूएई एक्सचेंज और फिनाब्लर जैसी कंपनियों के संस्थापक
बीआर शेट्टी
के साथ ऐसा हुआ है।
साल 2019 में फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल बीआर शेट्टी की दो कंपनियां अब बंद हो चुकी हैं।
वहीं, उन्हें फिनाब्लर को महज 74 रुपये में बेचना पड़ा था। आपको बता दें कि बीआर शेट्टी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।
साल 1973 में 31 साल की उम्र में महज 8 डॉलर (करीब 665 रुपये) लेकर बेहतर अवसरों की तलाश में वे दुबई पहुंच गए थे।
एक समय था उनकी कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर (करीब 20,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई थी।
लेकिन 2019 में, यूके स्थित फर्म मड्डी वार्ट्स(Muddy Waters) के एक ट्वीट ने बीआर शेट्टी की कंपनी को दिवालिया बना दिया।
ये भी देखें
दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें
केसर असली है या फिर नकली, कैसे करें पहचान ?
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खा रहे हैं लोग, सच्चाई जान पकड़ लेंगे माथा
भारत की इस जगह पर इंसान नहीं, बल्कि पक्षी करते हैं आत्महत्या