अपनी बेगम के लिए 3 दिन मांस से परहेज करता था ये मुगल बादशाह!
भारत में बाबर ने मुगल वंश की स्थापना की। मुगलों ने भारत पर 300 साल तक राज किया
इस दौरान कई मुगल बादशाहों ने कई हिंदू राजकुमारियों से शादी भी की
जब मुगल काल का जिक्र होता है तो अक्सर मटन, चिकन, कबाब आदि की बात होती है
लेकिन क्या आप पता हैं कि मुगल बादशाह अकबर, जहांगीर और औरंगजेब सब्जियों खाने के शौकीन थे?
अकबर अपनी हिंदू बेगम के लिए हफ्ते में 3 दिन नॉनवेज से परहेज करते थे
इतना ही नहीं, धीरे-धीरे मुगल बादशाह अकबर हर महीने की पहली तारीख, मार्च और अक्टूबर के महीने के साथ-साथ हर गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को मांस से परहेज करने लगा
अकबर इन दिनों सिर्फ दही और चावल खाता था। इसके साथ ही जहांगीर भी हर रविवार और गुरुवार को मांस से परहेज करते थे