A view of the sea

सोने से लिखी हैं इस मुस्लिम मुल्क ने अपनी तकदीर, अकेले इस देश के पास है करोड़ों का सोना 

भारत में सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमत 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके पास सोने का भंडार है।

आज हम आपको दुनिया के उन टॉप 5 मुस्लिम देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास खूब सारा सोना है।

दुनिया के मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा सोना तुर्की के पास है। इस समय तुर्की के पास 615 टन सोना है यानी 6 लाख किलो से भी ज्यादा सोना है। 

सोने के मामले में सऊदी अरब दूसरे नंबर पर है, इस देश के पास 323 टन सोना है।

तीसरे नंबर पर इराक आता है, उसके पास 153 टन सोना है। भले ही यह देश लंबे समय से युद्ध जैसे हालातों से जूझ रहा हो, लेकिन उसके पास खूब सारा सोना है।

चौथे नंबर पर मिस्र है। मिस्र के पास 127 टन सोना है. मिस्र का सोने के प्रति आकर्षण कोई नई बात नहीं है, यहां सदियों से सोने के महत्व को समझा जाता रहा है।

कतर पांचवें नंबर पर है। कतर के पास 111 टन सोना है, हालांकि कतर की अर्थव्यवस्था प्राकृतिक गैसों, कच्चे तेल और पर्यटन पर चलती है।

ये भी देखें