इन दिनों पाकिस्तान में आतंकी कमांडरों में खौफ का माहौल सब पर छाया है। इसकी एक बड़ी वजह कई आतंकी कमांडरों की रहस्यमयी मौतें हैं।
बता दे कि, एक और आतंकी कमांडर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।
अभी कुछ दिन पहले ही लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर की भी अचानक से मौत हो गई थी।
और इस बार मौत का शिकार हिजबुल मुजाहिदीन का एक बड़ा आतंकी कमांडर अल्लाह को प्यारा हो गया।
हम बात कर रहे है खालिद महमूद की जो हिजबुल मुजाहिदीन का बहुत खास कमांडर था।
खालिद आतंकियों को ट्रेनिंग देने से लेकर उन्हें सीमा पार कराने तक का सारा काम किया करता था और उसकी मौत के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के कमांडरों में खौफ का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार खालिद महमूद अपने कुछ लोगों के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद की मस्जिद में था, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
ऐसा बोला जा रहा है कि,दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
बता दे कि,मौलाना खालिद महमूद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोअर छावला मुजफ्फराबाद में रहता था और खालिद महमूद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम किया करता था।