A view of the sea

शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब

हमारे शरीर के लगभग हर हिस्से को शराब प्रभावित करती है, दुनिया में आज शराब पीने वालों की कमी नहीं है।

हर कोई अपने तरीके से शराब का सेवन करता है, कुछ इसे पानी के साथ मिक्स करते हैं और वहीं कुछ सोडा या फिर कोल्ड ड्रिंक के साथ इसको पीते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस चीज को मिक्स करने से शराब का ज्यादा नशा होता है?

सोडे में कार्बन डाई ऑक्साइड होता है और जब हम इसे शराब के साथ मिलाते हैं तो उसमें बुलबुले बनने लगते है।

जब हम शराब को सोडे में मिलाकर पीते है तो यह शरीर में एकदम घुल जाता है और तुरंत ही शरीर में नशा महसूस होता है।

शराब का सबसे बुरा असर लिवर पर पड़ता है। और सबसे पहले दिमाग को शराब का अहसास होता है जिसके बाद पूरी बॉडी पर इसका असर पड़ता है।

कुछ लोग शराब को कोल्ड ड्रिंक के साथ भी पीते हैं लेकिन सोडे के सामने कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब बहुत धीरे नशा करती है।

और वहीं पानी के साथ भी इसका नशा धीरे होता है, पानी के साथ शराब पीने से यह शरीर में कम नुकसान करती है।

ये भी देखें