A view of the sea

पिज्जा का पति है ये इंसान

पिज्जा से शादी...जी हां आपने सही सुना..वो ही पिज्जा जिसे आप बहुत चाव से खाते हैं।

पिज्जा से शादी रचाने के पीछे का कारण 22 साल के कुक्स ने बताया कि उसके आधे दोस्तों की शादी हो चुकी है तो आधे अभी भी कुआंरे हैं। 

जिनकी शादी हो चुकी है वो अपनी बीवीयों से और जिनकी नहीं हुई हैं वो अपनी लिए बीवी खोजते-खोजते परेशान हैं। 

दोनों ही कंडीशन में उसके दोस्त परेशान ही हैं इसलिए उसने अपने फेवरेट फूड पिज्जा से शादी कर ली। 

पिज्जा हमेशा उसे खुशी देगा और उसकी वजह से उसका पेट हमेशा भरा रहेगा जो कि खुश होने की बड़ी वजह है।

हालांकि इस शादी को न तो रूस के अधिकारियों ने और ना ही चर्च के पादरी ने अनुमति दी। 

लेकिन इस शादी में शरीक होने के लिए मास्को का एक पिज्जा आउटलेट आगे आया, 

उसने कुक्स की शादी में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और उसे मैरज सार्टिफिकेट भी दिया। 

थप्पड़ मारने के भी मिलते है पैसे

ये भी देखें