ना सिर्फ देश बल्कि विदेशो में भी इन दिनों अम्बानीज़ की शादी के चर्चे सुनने को मिल रहे हैं
ये शादी इतनी शानदार और शाही थी के अब भारत की पहचान ही इस एक शादी ने बदल कर रख दी हैं
अंबानी ने इस शादी में करीब 350 मिलियन डॉलर का खर्चा किया जो उनकी नेट वर्थ का मात्र 0.5% था
फिर भी इसके चर्चे ऐसे हो रहे है जैसे ये शादी कितनी ग्रैंड थी
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिर भी ये सबसे अमीर शादियों की लिस्ट में नंबर वन पर नहीं आती हैं
वैसे तो दुनिया की सबसे महंगी शादी के रिकॉर्ड का नाम किसी हिंदुस्तानी के नाम पर ही है
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो दुनिया की सबसे महंगी शादी किसी भारतीय ने ही की है
रिकॉर्ड्स के हिसाब से इसका टैग स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल को जाता है
वनिषा मित्तल ने साल 2004 में इन्वेटमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी रचाई थी
वनिषा ने भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में शादी की थी