A view of the sea

एडवेंचर लवर्स के लिए तो जन्नत है भारत की यह जगह जो कहलाती है एडवेंचर कैपिटल

क्या आप किसी ऐसे शहर की तलाश कर रहे हैं जहां रोमांच और प्राकृतिक सुंदरता दोनों एक साथ मिलें? यह जगह आपकी हर उम्मीद पर खरी उतरेगी।

यहां से निकलती गंगा आपके एडवेंचर का मजा दुगना कर देगी, साफ पानी की लहरों के टकराने से एक यादगार अनुभव मिलेगा।

मोहन चट्टी की बंजी जंपिंग साइट आपके साहस को चुनौती देती है,  क्या आप 83 मीटर की ऊंचाई से कूदने की हिम्मत रखते हैं?

इधर के हरे-भरे पहाड़ों से न केवल ट्रेकिंग के सुंदर रूटस है बल्कि यहां से हिमालय की बर्फीली पहाड़ीयों के भी नजारे देखने को मिलते है ।

गंगा किनारे रात में शांती और स्वच्छ वातार्वण में कैंपिंग करने से काफी सुकून मिलता है।

इस शहर को योग की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है, इधर कई लोग योग को सिखने के लिए आते है। गंगा किनारे हर सुबह वहां लोग योग और ध्यान में लीन रहते हैं।

रफ और ऊबड़-खाबड़ वाले रस्तों में ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग करके आत्मविश्वास बढ़ता है।

यहां मौजूद योग आश्रम और मेडिटेशन सेंटर आपके मन को शांती का अनुभव देती है।

हम बात कर रहे है ऋषिकेश की, यहां एडवेंचर, अध्यात्म और प्राकृतिक सुंदरता सब एक साथ मिलता है

ये भी देखें