A view of the sea

औषधीय गुणों का भण्डार है ये पौधा

हरसिंगार का पौधा औषधीय गुणों का खज़ाना है

हरसिंगार को पारिजात के नाम से भी जाना जाता है

इसका काढ़ा गठिया की बीमारी में लाभदायक होता है

दस दिन में ये बीमारी ठीक हो सकती है, अगर इसका सेवन लगातार किया जाए

हरसिंगार सर्दी-खांसी से भी निजात पाने में मदद करता है

इसके पत्ते, फूल और छाल को(5ग्राम) 200ml पानी में उबाल लें

जब पानी एक चौथाई रह जाए तो उसे छानकर उसे धीरे-धीरे पिएं

इतना ही नहीं, पेट के कीड़े ख़त्म कर सकता है हरसिंगार

ये है इतिहास की सबसे दु:खद प्रेम कहानी

ये भी देखें