Mar 24, 2025
Shivani
घर की खुशियों को निगल जाएगा ये पौधा, देखकर बिल्कुल न करें नजरअंदाज
हिंदू धर्म
में
कई पेड़ों की पूजा की जाती हैं। क्योंकि कई पेड़ ऐसे हैं जिनमें भगवान का वास होता है।
आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर में उग जाए तो अशुभ माना जाता है।
पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का वास होता है। लोग इसकी पूजा करते है।
लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार
घर में पीपल का पेड़ होना उचित नहीं माना जाता है। घर में पीपल के पेड़ का उगना अशुभ होता है।
इसलिए घर में पीपल के पेड़ को उगने नहीं देना चाहिए और अगर उग जाए तो उसे उखाड़ देना चाहिए।
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ उग आया है तो उसे थोड़ा बढ़ने दें। इसके बाद
मिट्टी
समेत खोदकर निकाल दें और किसी दूसरी जगह लगा दें।
घर में पीपल का पेड़ होने से परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है और इसकी वजह से हर दिन नई-नई परेशानियां आती रहती हैं।
अगर किसी विशेष परिस्थिति में इसे काटना ही पड़े तो इसकी पूजा करने के बाद रविवार को ही काटना चाहिए, किसी और दिन नहीं।
घर में बार-बार पीपल का पेड़ उग आता है तो ऐसी स्थिति में उस पीपल के पौधे की 45 दिनों तक पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें।
ये भी देखें
दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें
केसर असली है या फिर नकली, कैसे करें पहचान ?
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खा रहे हैं लोग, सच्चाई जान पकड़ लेंगे माथा
भारत की इस जगह पर इंसान नहीं, बल्कि पक्षी करते हैं आत्महत्या