मौसम के साथ रंग बदलती है ये नदी

दुनिया में नदी, पेड़, पहाड़, सागर, हर जगह कुछ ना कुछ ऐसा है जो लोगों को आश्चर्य से भर देता है

कोलंबिया में एक ऐसी नदी है जो मौसम के साथ रंग बदलती है

इस नदी को पूरी दुनिया में क्रिस्टल्स नदी के नाम से जाना जाता है

यह नदी मौसम के हिसाब से अपने पानी का रंग बदलती है

इस नदी को रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है

यह पूरी नदी 100 किलोमीटर से ज्‍यादा हिस्‍से में फैली हुई है,  हर साल लाखों टूरिस्ट देखने आते हैं

कैनो क्रिस्‍टल्‍स नदी शुरुआत के 6 महीनों तक तो एक सामान्य नदी की तरह दिखाई देती है

जून से लेकर नवंबर तक यह नदी कई रंग बदलती है, इसमें पीला, लाल, काला, हरा और नीला रंग शामिल है

कैनो क्रिस्‍टल्‍स नदी के पानी के रंग बदलने के पीछे साइंटिफिक वजह है

नदी की सतह पर पॉडोस्टेमेसी और क्लेविगेरा जैसी वनस्पतियां पाई जाती हैं

वनस्पतियों के बदलते रंग की वजह से ही पानी का भी रंग बदलता रहता है

नदी के पास एक दिन में सिर्फ 200 लोग ही जा सकते हैं

रेखा संग इंटीमेट सीन पर शेखर सुमन का बड़ा खुलासा

Learn more