A view of the sea

प्रियंका चोपड़ा का पति बनने वाला था ये सिंगिंग सुपर स्टार, कुछ इस कदर किया इंतजार, 7 साल बाद हटा इस राज से पर्दा!

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने इंडिया टूर के कारण सुर्खियां मे बने हुए है।

आपको बता दे, सिंगर दिलजीत(Diljit Dosanjh) अपना टूर खत्म करते ही बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग शुरू कर देगें।

दिलजीत को लेकर बोनी कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है। निर्माता ने कहना है कि वो दिलजीत को 7 साल पहले एक फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनास के पति के रोल में कास्ट करने वाले थे।

पर प्रियंका के यूएस चली गई,उन्होंने  2 साल तक एक्ट्रेस का इंतजार भी किया, लेकिन फिर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया और फिल्म शूट नहीं हो पाई।

बोनी कपूर ने  दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए बोला कि मुझे दिलजीत पर गर्व है, उसने जो कुछ भी हासिल किया है और वो जो भी अपने आगे के करियर मे करेगा मुझे उसपर गर्व होगा।

आपको बता दे, ‘नो एंट्री 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ ,वरुण धवन और अर्जुन कपूर नजर आएंगे।

फिल्म निर्माता ने इस बात का भी खुलासा किया कि ये 3 हीरो फिल्म में 10 एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते नजर आयेगें।

ये भी देखें