किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक है ये सांप
आप सांपों की कई प्रजातियों के बारे में जानते होंगे।
कोबरा, किंग कोबरा, रसेल वाइपर, सॉ स्केल वाइपर, ब्लैक माम्बा सबसे जहरीले माने गए हैं।
ये सांप बाइट करने पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जहर छोड़ते हैं
एक्सपर्ट बताते हैं कि, बेबी कोबरा को कील फॉर डेथ के नाम से जाना जाता है.
बेबी कोबरा एक बार बाइट करने पर अपना पूरा जहर व्यक्ति के शरीर में छोड़ देता है. इससे व्यक्ति की मौत हो जाती है.