A view of the sea

भारत के इस राज्य में है सोने का सबसे बड़ा भंडार

भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसे सुन हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान है।

हाल ही में ओडिशा के कई जिलों में स्वर्ण भंडार होने के संकेत मिले हैं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए नई संभावनाएं पैदा कर रहे हैं।

खनन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने ओडिशा विधानसभा में बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में स्वर्ण भंडार की पुष्टि हो चुकी है।

खनन मंत्री ने बताया कि सुंगढ़, नबरंगपुर, अंगुल और कोरापुट जिलों में स्वर्ण भंडार मिले हैं। 

इसके अलावा प्रारंभिक सर्वेक्षण में मलकानगिरी, संबलपुर और बौध जिलों में भी स्वर्ण भंडार की संभावना जताई गई है। 

आपको बता दें कि मयूरभंज जिले के जशीपुर, सुरियागुड़ा, रुआंसी, इडेलकुचा, मारेडीही, सुलेईपट और बादामपहाड़ क्षेत्रों में व्यापक खोज चल रही है।

क्योंझर जिले के गोपुर-गाजीपुर, मनकड़चुआ, सलेइकाना और डिमिरीमुंडा इलाकों में भी सोने के लिए खोजबीन की गतिविधियां चल रही हैं। 

मयूरभंज के जशीपुर, सुरियागुड़ा और बादामपहाड़ इलाकों में प्रारंभिक सर्वेक्षण जारी है।

जीएसआई ने देवगढ़ के जलाधी इलाके में तांबा-सोना खोज अभियान शुरू किया है, जिसके नतीजे 2025 तक आने की उम्मीद है।

ये भी देखें