Apr 20, 2024
Itvnetwork Team
इस पत्थर का पानी पिघला देगा शरीर का पूरा फैट
फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी- बायोटिक गुण पाए जाते हैं।
इसका इस्तेमाल स्किन से लेकर कई हेल्थ प्रॉब्लेम्स के लिए किया जाता है।
एक गिलास पानी में आधा चम्मच फिटकरी का पाउडर मिलाकर पीने से यूरीन इंफेक्शन ठीक हो सकता है।
अगर आपके मुंह में छाले हों तो फिटकरी को पानी में उबालें, थोड़ा ठंडा होने के बाद उसे पी लें। कुछ ही दिनों में छाले गायब हो जाएंगे।
चोट लग जाने पर फिटकरी इस्तेमाल से इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है।
चेहरे पर निखार चाहिए तो, फिटकरी के पानी से अपना चेहरा धुल सकते हैं।
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फारमेसी और फारमास्युतिकल साइंस में वर्ष 2012 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार फिटकरी के सेवन से मोटापा कम किया जा सकता है।
फिटकरी के पाउडर को पानी और शहद के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भूख शांत रहती है।
भूख शांत रहेगी तो मेटाबॉलिज़्म बेहतर रहता है, जिससे वज़न कम होता है।
एक रिसर्च के अनुसार, फिटकरी के पाउडर को पानी में मिलाकर पीने से कॉलेस्ट्रॉल की समस्या से निजात पाया जाा सकता है।
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ