A view of the sea

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में होगा ये खास, जानें डिटेल्स

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अंनत अंबानी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं।

अनंत अंबानी शुक्रवार यानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।

नीता अंबानी ने दुबई में 640 करोड़ रुपये की कीमत का आलीशान विला खरीदकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को गिफ्ट किया है।

काशी चाट भंडार वाराणसी के सबसे फेमस चाट से नीता अंबानी इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में चाट कॉर्नर को आमंत्रित किया है।

इस शादी में अंबानी ने दुनिया की सभी अमीर बिजनेसमैन समेत हर राज्य के मुख्यमंत्री को भी बुलावा भेजा गया है। इसके अलावा विदेश के कई जाने माने VIPP मेहमानों को भी बुलाया गया है।

विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भी तैयार करवाए गए हैं। वीआईपी मेहमानों को लाने के लिए फाल्‍कन-2000 समेत 100 प्राइवेट जेट में मानव को लाने के लिए तैयार किए गए हैं।

मुकेश अंबानी का पूरा परिवार Z प्लस सिक्योरिटी में रहेगा। साथ ही ISOS सेटअप भी लगाया गया है। सिक्योरिटी टीम में 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस ऑफिसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से कई ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।

अनंत और राधिका की शादी में फ्लैश मोब के साथ एंट्री होगी। वहीं कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के देखरेख में 60 डांसर उनके साथ फॉर्म करेंगे।

अंबानी और राधिका की शाद के आउटफिट्स मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं।

राधिक और अंनत की शादी के मेन्यू में हजार से ज्यादा डिसीजन शामिल है, जिसको 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ बनाएंगे।

वीआईपी मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट तैयार किए गए हैं। गिफ्ट में करोड़ों की घड़ियां है। घड़िया सिर्फ विदेशी वीआईपी मेहमानों के लिए होंगे और बाकी मेहमानों के लिए राजकोट कश्मीर और बनारस से रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए गए हैं।