A view of the sea

 जवान दिखने के लिए सांपों से खुद को कटवाती थी दुनिया की यह सबसे खूबसूरत रानी

मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा दुनिया की सबसे खूबसूरत महारानी कही जाती थी और ऐसा माना जाता था कि उनके समय में उनसे खूबसूरत कोई नहीं था

ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार क्लियोपेट्रा ने 51ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र पर राज किया था. वह मिस्र के टोलेमी वंश की आखिरी रानी थी.

क्लियोपेट्रा बेहद कामुक और सुंदर होने के साथ ही तेज-तर्रार, चतुर और क्रूर भी थीं. उसने बड़े-बड़े शासकों को अपने खूबसूरती के जाल में फंसाया था.

क्लियोपेट्रा ने 21 साल तक मिस्र पर राज किया. मिस्र की गद्दी पर बैठने के लिए उन्होंने अपने ही 2 सगे भाईयों से शादी कर ली थी.

क्लियोपेट्रा ने रोम के शासक जूलियस सीजर को अपने जाल में फंसाकर टोलेमी के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था.

इतिहासकारों के मुताबिक क्लियोपेट्रा खूबसूरत दिखने के लिए रोज सुबह गधी के दूध से नहाती थी. इसमें 300 गुलाब के फूल मिलाए जाते थे.

क्लियोपेट्रा को 12 भाषाएं भी आती थीं. इसके चलते उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता था.

क्लियोपेट्रा के बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्हें सांपों की अच्छी जानकारी थी. उन्होंने अपने महल में कई सांप भी पाले थे.

इतिहासकारों के मुताबिक क्लियोपेट्रा खुद को सांपों से डंसवाती थी ताकी वह जहर और नशा का अनुभव कर सके.

क्लियोपेट्रा की मौत भी रहस्य बनी हुई है.कई इतिहासकारों का मानना है कि क्लियोपेट्रा ने खुद को जहरीले सांप से कटवाया था. वहीं कई इतिहासकारों का मानना है कि उनकी मौत ड्रग्स से हुई.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Indianews इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ये भी देखें