2025 में वो 10 काम जो करने जा रहा AI, आपके घर से लेकर दुनिया में बदल जाएगा बहुत कुछ?
अब दुनिया धीरे धीरे AI पर निर्भर होते जा रही है वर्ष 2024 में सभी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को साफ तौर पर महसूस किया गया है।
और AI का असर सभी पर दिखना शुरू भी हो गया है।और ऐसा बोला जा रहा है कि 2025 में एआई दुनिया में बहुत कुछ बदल सकता है।2025 में AI हमारे रहने, काम करने से लेकर सोचने के तरीके को भी पूरी तरह बदल देगी।
तो आइये जानते हैं कि 2025 में AI कौन-कौन से बदलाव करने वाला है।
बाजार मे सेल्फ ड्राइविंग कार आ जाएंगी और AI बीमारियों का पता लगाने और उनका इलाज करने में भी डॉक्टरों की मदद करेगा।
AI छात्रों के एजुकेशन में भी मदद करेगा साथ ही साथ AI हमसे कहीं बेहतर तरीके से लेख, रिपोर्ट और यहां तक कि किताबें भी लिखेगा।
AI को बनाने लिए और विकसित के लिए नए तरह के जॉब्स भी आयेंगे,परंतु इसके कारण 2025 में नौकरियां भी खत्म हो सकती हैं।
AI और इंसानों के बीच ऐसा इंटरैक्शन होगा कि हम भूल जाएंगे कि हम एक मशीन से बात कर रहे हैं। बता दे कि AI इस स्तर तक विकसित हो जाए कि वह स्वतंत्र रूप से सोचने और सीखने में भी खुद ही सक्षम हो जाए उसे किसी की जरुरत भी ना पड़े।
आपका स्मार्ट फोन ये भी ये समझने लगेंगा कि आपको कब और क्या चाहिए यहां तक कि आपके मन की बातों को भी अपना स्मार्ट फोन समझने में सक्षम हो जाएगा।
कुछ ऐसे उपकरण आ जाएंगे जिसके मदद से आपका घर आपके इशारों और आपकी आवाज पर काम करेगा।