A view of the sea

भारत के वो 5 शहर जिन्हें अंग्रेजों ने बसाया था!

भारत आने के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने यहां पर कई नए शहर बसाए थे।

इन नए शहरों को बसाने के पीछे भी उनका अपना स्वार्थ था। 

प्रशासनिक सुविधाओं और दूसरी बातों को ध्यान में रखकर नए शहरों को बसाया गया था। 

ब्रिटिश अधिकारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर हिल स्टेशन और ठंडी जगहों पर शहर बसाए गए।

शिमला को एक शहर और प्रशासनिक ईकाई के तौर पर अंग्रेजों ने ही विकसित किया था। 

इसके अलावा हिल स्टेशन ऊटी को भी अंग्रेजों ने ही बसाया था।

खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल को आधुनिक शहरी स्वरूप ब्रिटिश राज में ही मिला था।

मसूरी शहर को भी विकसित करने का काम अंग्रेजों ने ही किया था।

अंग्रेज अधिकारियों के लिए डलहौजी को बसाया गया था।

ये भी देखें