A view of the sea

 बचपन में कहें जाने वाले वो  झूठ जिन्हे मान बैठे थे हम                भी सच

  Prachi Jain            10-09-2024

बच्चे बेहद मासूम होते हैं और जो उन्हें बताया जाता है, उसे सच मान लेते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही मासूमियत भरे झूठों की बात करेंगे, जो अक्सर मम्मी-पापा बच्चों से कहते हैं:

पेट में पेड़ उगने का झूठ फलों के बीज न निगलें, इसलिए मम्मी-पापा बच्चों को डराते हैं कि अगर बीज खा लिया तो पेट में पेड़ उग जाएगा।

दांत चूहे के ले जाने वाला झूठ जब बच्चे का दांत टूटता है, तो उसे बताया जाता है कि उसका दांत चूहा ले गया। बच्चे इस झूठ को कई सालों तक सच मानते हैं।

साधु बाबा का डर जब बच्चे बाहर खेलने की जिद करते हैं, तो मम्मी-पापा कहते हैं, "बाहर मत जाओ, साधु बाबा ले जाएंगे," ताकि बच्चा डर जाए।

उल्टे चप्पल का झूठ आज भी लोग मानते हैं कि अगर चप्पल उल्टी पड़ी रही, तो घर में लड़ाई हो जाएगी। इसे लोग सच मानते हुए तुरंत चप्पल सीधी कर देते हैं।

सिर पर सींग उगने का डर अगर दो बार सिर न टकराया, तो सींग उग आएंगे—यह झूठ कई लोग बड़े होने तक सच मानते रहते हैं।

ये भी देखें