A view of the sea

टीम इंडिया के वो खिलाड़ी, जिनके सिर सजा है ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने का ताज, लिस्ट में है बस पांच नाम

भारत ने T20 विश्व कप 2024 की जीत के साथ एक प्रमुख ICC ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के इंतजार को समाप्त कर दिया

भारत ने ICC के तीनों प्रमुख व्हाइट-बॉल इवेंट भी जीते हैं: ODI क्रिकेट विश्व कप, T20 विश्व कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी

   एमएस धोनी धोनी ने कप्तान के तौर पर तीनों ट्रॉफी जीती हैं। 2007 में T20 विश्व कप, 2011 में ODI विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी

   युवराज सिंह  युवराज 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 T20 विश्व कप और 2011 में ODI विश्व कप टीमों का एक प्रमुख हिस्सा थे

 हरभजन सिंह ऑफ स्पिनर ने युवराज के समान ही प्रमुख खिताब जीते, इस दौरान वह भारत के प्रमुख स्पिनर थे

 वीरेंद्र सहवाग सहवाग शीर्ष क्रम में एक अभिन्न अंग थे, और उन्होंने भी युवराज और हरभजन की ही तरह तीनों प्रमुख खिताब जीता

 विराट कोहली इस लिस्ट में नया नाम कोहली का है, जिन्होंने 2011 वनडे विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और अब 2024 टी20 विश्व कप जीता है

ये भी देखें