A view of the sea

भी तक हजारों पाक‍िस्‍तानी सैन‍िकों को मौत के घाट उतार चुका है ये आतंकी

पाकिस्तान हमेशा से ही आतंक‍ियों का गढ़ रहा है।भारत में दहशत फैलाने के लिए बॉर्डर पार करके पाकिस्तान आतंकवादी भेजता रहता है।

लेकिन आज हालत ऐसी हो गई है कि वो खुद अपनी बनाई हुई बीमारी से झूझ रहा है।

पाकिस्तान  में हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं और इन हमलों में सबसे ऊपर नाम तहरीक-ए-ताल‍िबान का आ रहा है।

तहरीक-ए-ताल‍िबान इस समय पाकिस्तानी फौज पर मौत बनकर बरस रही है और इसके अलावा फितना अल-ख्‍वार‍िज(Fitna al-Khawarij) नाम चर्चा में बना हुआ है।

फितना अल-ख्‍वार‍िज(Fitna al-Khawarij) का नाम सुनकर ही पाक‍िस्‍तान की सेना, सरकार, आईएसआई सब डर से कांप उठते हैं।

 पाक‍िस्‍तान को लगता है क‍ि अफगान‍िस्‍तान फितना अल-ख्‍वार‍िज को पाल रहा है क्योंकि फितना अल-ख्‍वार‍िज रोज सैन‍िकों को मौत के घाट उतार रहा है।

 फितना अल-ख्‍वार‍िज वो संगठन है जो काफी द‍िनों से शांत था। पर बीते तीन साल से यह संगठन पाक‍िस्‍तान में तबाही फैला रहा है।

 बता दे कि,2024 में फितना अल-ख्‍वार‍िज के हमलों में 527 सुरक्षा बल के जवान और 400 से ज्‍यादा आम नागर‍िक मारे गए थे। 

और अब तक यह संगठन हजारों पाक‍िस्‍तानी सैन‍िकों को मौत के घाट उतार चुका है।

ये भी देखें