Jan 15, 2025
Akriti Pandey
अ
भी तक हजारों पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार चुका है ये आतंकी
पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकियों का गढ़ रहा है।भारत में दहशत फैलाने के लिए बॉर्डर पार करके पाकिस्तान आतंकवादी भेजता रहता है।
लेकिन आज हालत ऐसी हो गई है कि वो खुद अपनी बनाई हुई बीमारी से झूझ रहा है।
पाकिस्तान में हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं और इन हमलों में सबसे ऊपर नाम तहरीक-ए-तालिबान का आ रहा है।
तहरीक-ए-तालिबान इस समय पाकिस्तानी फौज पर मौत बनकर बरस रही है और इसके अलावा फितना अल-ख्वारिज(
Fitna al-Khawarij)
नाम चर्चा में बना हुआ है।
फितना अल-ख्वारिज(
Fitna al-Khawarij)
का नाम सुनकर ही पाकिस्तान की सेना, सरकार, आईएसआई सब डर से कांप उठते हैं।
पाकिस्तान को लगता है कि अफगानिस्तान फितना अल-ख्वारिज को पाल रहा है क्योंकि फितना अल-ख्वारिज रोज सैनिकों को मौत के घाट उतार रहा है।
फितना अल-ख्वारिज वो संगठन है जो काफी दिनों से शांत था। पर बीते तीन साल से यह संगठन पाकिस्तान में तबाही फैला रहा है।
बता दे कि,2024 में फितना अल-ख्वारिज के हमलों में 527 सुरक्षा बल के जवान और 400 से ज्यादा आम नागरिक मारे गए थे।
और अब तक यह संगठन हजारों पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार चुका है।
ये भी देखें
ये आदतें बना सकती है आपको अमीर
नस खींचकर बना दिया जाता है नपुंसक, आसान नहीं होती नागा साधुओं की ट्रेनिंग
भीख मांगने वाले कंगाल पाकिस्तान की लगी लॉटरी, ये नदी उगल रही करोड़ों का सोना
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, गूगल सर्च से खुल गया मुस्लमानों का ये गहरा राज